आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। बहराइच में भी हर जगह धूमधाम से मनाया गया। लेकिन बौंडी थाने में जिस तरह मनाया गया वाकई काबिले तारीफ है। दरअसल घाघरा नदी के उफान के कारण नदी का पानी थाने में प्रवेश कर गया था । लेकिन स्वतंत्रता दिवस को मनाने के जोश को लेकर थाने के पुलिस कर्मियों ने पानी की परवाह न करते हुए उसी में खड़े होकर धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस को मानते हुए झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी ।
यह भी पढ़ें-कांग्रेसियों ने फूंका बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का पुतला
बौंडी थाना बाढ़ इलाके में आता है। यंहा पर हर साल घाघरा नदी अपना विकराल रूप दिखाती है। इस बार भी घाघरा नदी उफनाई हुई है। आलम ये है कि घरो के साथ साथ थाने में भी पानी भर आया है। बौंडी थानाध्यक्ष ने बताया की थाने में पानी आने से हम सभी लोग काफी परेशान थे लेकिन फिर हमने सोचा की जब हर जगह तिरंगा फहराया जा रहा है तो हमारे थाने पर भी होना चाहिए। फिर हमने तय किया कि पानी चाहे कितना भी न भरा हो लेकिन तिरंगा थाने पर ही फहरेगा। जिसके बाद हम सभी ने पानी के बीच स्वतंत्रता दिवस पर्व को मनाकर झण्डारोहण कर अपने तिरंगे को सलामी दी ।
(रिपोर्ट-अनराग पाठक,बहराइच)