हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मिली जीत पर रोहित ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, कोहली को किया नजरअंदाज

एशिया कप में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात देकर सुपर-4 में जगह बना लिया है। अब टीम अगले दो मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

एशिया कप में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात देकर सुपर-4 में जगह बना लिया है। अब टीम अगले दो मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। वहीं कल का मैच सूर्यकुमार और कोहली के नाम रहा। बता दें कि मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार ने आज जिस तरह की पारी खेली उसके लिए शब्द काफी नहीं है।

सूर्या ने खेली शानदार पारी:

हांगकांग के खिलाफ खेला गया मैच सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की बल्लेबाजी के नाम रहा। दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। वहीं दोद्नों खिलाड़ियों ने  मैदान के चारो ओर बेहतरीन शॉट खेले। 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाले सूर्या ने 26 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। बता दें कि भारत ने दोनों खिलाड़ियों की बदौलत हांगकांग की टीम पर बड़ी ही आसानी से फतेह हासिल कर लिया।

विराट ने सूर्यकुमार का लिया इन्टरव्यू:

बता दें कि हांगकांग के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का कोहली ने इस अंदाजा में इन्टरव्यू लिया। जिसमें कोहली ने सूर्यकुमार से उनकी पारी को लेकर सवाल किए और पूछा कि आप जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे तो आपके क्या प्लान थे? सूर्यकुमार ने कहा कि, ‘ व्यक्तिगत तौर पर आपके साथ बल्लेबाजी करना काफी कमाल का था। फिर क्रिकेटर ने अपने मैच प्लान को लेकर कहा, पिच काफी धीमी थी, जब मैं डगआउट में रोहित और पंत के साथ बैठा था तो मैंने उनसे कहा था कि मैं जाते ही आक्रमक क्रिकेट खेलूंगा। हमने 170-180 का टारगेट रखा था। मैंने क्रीज पर आकर अपना नेचुरल गेम ही खेला। मैं खुश हूं कि हमने जो सोचा था, उसे पूरा करने में हम सफल रहे।’

https://twitter.com/BCCI/status/1565210365377806336?s=20&t=6UPex3ZiDmMeCZYM-sKKLQ

 

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Asia Cup 2022Asia Cup 2022 FormatAsia Cup 2022 India SquadAsia Cup 2022 LiveAsia Cup 2022 ScheduleAsia Cup 2022 Team ListAsia Cup 2022 UAEAsia Cup 2022 VenueAsia Cup newsIND vs HKIndia vs Hong KongRohit sharmasuryakumar yadavSuryakumar Yadav against Hong Kongएशिया कप 2022एशिया कप 2022 इंडिया स्क्वाडएशिया कप 2022 टीम लिस्टएशिया कप 2022 यूएईएशिया कप 2022 लाइवएशिया कप 2022 वेन्यूएशिया कप 2022 शेड्यूलएशिया कप न्यूजभारत बनाम हॉन्ग कॉन्गरोहित शर्मासूर्यकुमार यादवसूर्यकुमार यादव हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ
Comments (0)
Add Comment