रामदास आठवले ने PM मोदी के 20 लाख करोड़ पैकेज का किया स्वागत

नई दिल्ली–रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले )के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले ने    प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20 लाख करोड़ के पैकेज का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से देश के व्यापारी , किसान , मजदूरों सहित  सभी वर्गों का लाभ होगा और भारत देश का सर्वागीण विकास होगा ।

यह भी पढ़ें-अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला,16 लाख कर्मियों को तगड़ा झटका

आठवले ने लॉक डाउन- 4  के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से सभी लोग मिलकर लड़ रहे है और आने वाले दिनों में हम जरूर   कोरोना को पराजित करेंगे ।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले )के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने कहा कि  कोरोना महामारी के दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2020 में 20 लाख करोड़ का पैकेज का ऐलान कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है इससे देश के मध्यमवर्गीय व्यवसाय किसान मजदूरों को तो लाभ होगा ही साथ में स्थानीय स्तर पर नए रोजगार सृजित  होने से बेरोजगारी पर भी लगाम लगेगी ।श्री आठवले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हम सभी को लोकल उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए इससे 21 वी सदी के भारत की चुनौतियों पर काबू पाया जा सकेगा और स्वर्णिम भारत का निर्माण हो सकेगा ।उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर लघु उद्योग, कुटीर उद्योग व खादी के प्रमोशन से नए भारत के निर्माण में बहुत मदद मिलेगी और आने वाले समय में चुनौती को अवसर में बदल लिया जाएगा।

यूपी के इस जिले में फुल Lockdown, नहीं मिलेगी कोई छूट

उन्होंने कहा कि  सरकार का लाख डाउन -4 का निर्णय भी सराहनीय है क्योंकि आम जनमानस के सहयोग के बिना इस महामारी पर विजय पाना संभव नहीं है ।उन्होंने देश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस ,प्रशासन ,चिकित्सा कर्मियों के साथ-साथ देश की जनता भी कदम से कदम मिलाकर सरकार का साथ दे रही है जिससे मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में कॅरोना महामारी को हराने में हम देशवासी कामयाब हो सकेंगे ।

pckagepm modiramdas athawle
Comments (0)
Add Comment