दरिंदे ने दस साल की मासूम के साथ की हैवानियत, दुष्कर्म कर दी दर्दनाक मौत

राजस्थान में आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध रुकने का नाम ही नही ले रहा है। पाली जिले में एक दस साल की बच्ची के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है।

राजस्थान में आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध रुकने का नाम ही नही ले रहा है। दरअसल, हाल ही में अलवर में एक मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। उस पर अभी बवाल खत्म हुआ नही था कि राजस्थान के पाली जिले में एक दस साल की बच्ची के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। बता दें कि दरिंदे ने दस साल की मासूम के साथ हैवानियत को अंजाम देने बाद पत्थर से सिर कूचलकर हत्या करने के बाद कुएं में फेंक दिया।

मासूम के साथ बर्बता के बाद की हत्या:

आपको बता दें कि दस साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी नरपत सिंह पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पास का रहने वाला है। दरअसल, मासूम खेत में बेर लेने गई थी। उसी दौरान आरोपी नरपत सिंह ने मासूम के साथ जबरन दुष्कर्म किया उसके बाद उसकी बर्बरता से हत्या कर कुएं में शव को फेंककर फरार हो गया।

ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीटकर किया अधमरा:

आरोपी नरपत सिंह मासूम के साथ दरिंदगी करने के बाद मौके से भागने लगा था। उसी दौरान बच्ची के दादा ने नरपत सिंह को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उसने धक्का देकर जंगल की तरफ भाग निकला। इसी बीच गांव वाले दरिंदें को पकड़ने के लिए जंगल की ओर दौड़ पड़े। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को जंगल में ही पकड़ लिया उर जमकर पिटाई कर दी।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भी पीटा:

घटना की जानकारी मिलने के बाद जंगल में पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ थाने ले जाने लगी। उस दौरान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन सबने आरोपी को ले जा रही पुलिस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें चार कांस्टेबल घायल हो गए हैं।

 

 

ये भी पढ़ें.. भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

hindi newsInnocent rapeminor rapeNews in HindiPali Crime NewsPali NewsPali RapeRajasthan crime newsrajasthan rapeनाबालिक बलात्कारपाली क्राइम न्यूजपाली बलात्कारपाली समाचारमासूम बलात्कारराजस्थान क्राइम न्यूजराजस्थान बलात्कार
Comments (0)
Add Comment