यूपी को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, हिंदूवादी संगठनों के कार्यक्रम थे निशाने पर

यूपी को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में बिस्फोटक बरामद, PFI का कमांडर भी गिरफ्तार

यूपी पुलिस और STF की सयुक्त टीम ने आतंकियों की बड़ी साजिस को नाकाम करते हुए PFI के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक (bomb blast) सामान और हथियार भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें..भारत में पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी, तैयारी शुरु

पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी यूपी में बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेसवार्ता के जरिए दोनों पीएफआई सदस्यों के गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी.

दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बिस्फोटक बरामद

एडीजी ने कहा कि मंगलवार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश की टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों का संबंध PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) नामक आतंकी संगठन से है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि इनकी योजना बसंत पंचमी के आसपास लखनऊ में कई जगह कार्यक्रमों में धमाका (bomb blast) कर कई वरिष्ठ अधिकारियों और आम जनता में आतंक फैलाना था.

पिछले लगभग एक साल में इस संगठन के 123 लोगों को हमने गिरफ्तार किया है. केरल के अंसाद बदरुद्दीन और फिरोज खान पीएफआई के दो सदस्य हैं जिन्हें यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

हिंदू संगठनों के कार्यक्रम में विस्फोट की थी तैयारी

एडीजी एलओ ने कहा कि बसंत पंचमी पर हिंदू संगठनों के कार्यक्रम में विस्फोट (bomb blast) की तैयारी थी. पीएफआई वर्ग विशेष के युवकों को देश के खिलाफ तैयार कर रही है.

गिरफ्तार बदरुद्दीन और फिरोज खान से विस्फोटक बरामद किए गए है. उच्च क्षमता के 16 विस्फोटक डिवाइस ,बैट्री, डेटोनेटर और लाल रंग के तार बरामद हुए है. आरोपियों से 32 बोर की एक पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bomb blastbomb blast in lucknowbomb blast in upkerala pfi member arrested in upPfiSTFtwo PFI member arrested from lucknowtwo PFI members arrestedup stfलखनऊ में धमाके की कोशिश
Comments (0)
Add Comment