PM मोदी ने प्रगति मैदान में नए ITPO Complex ‘भारत मंडपम’ का किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में नए ITPO Complex ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह में पीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, अभिनेता आमिर खान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) परिसर में इसके आधिकारिक उद्घाटन से पहले पूजा की. उन्होंने परिसर के निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें..Gyanvapi के ASI सर्वे पर रोक बरकरार, इलाहाबाद HC कल फिर करेगा सुनवाई

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया था कि प्रगति मैदान में इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. पीएमओ के मुताबिक, लगभग 123 एकड़ भूभाग में तैयार यह परिसर देश के सबसे बड़े बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केन्‍द्र के रूप में विकसित किया गया है.

इससे पहले पीएम मोदी आज बुधवार सुब​ह 10 बजे प्रगति मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने यहां पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स परिसर में हवन-पूजन किया. पीएम आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स को बनाने वाले श्रमिकों से मिले और शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. इसके बाद पीएम ने श्रमजीवियों के साथ ग्रुप फोटो शूट करवाया.

123 एकड़ में फैला है परिसर

बता दें कि आईटीपीओ परिसर को प्रगति मैदान परिसर के नाम से भी जाना जाता है. करीब 123 एकड़ क्षेत्र में फैला यह परिसर बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थल है. सूत्रों के मुताबिक, जहां तक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध बंद जगहों का सवाल है, तो आईटीपीओ परिसर का पुनर्विकसित तथा आधुनिक आईईसीसी (इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर) परिसर दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है. सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बड़ा बनाता है, जहां तकरीबन 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Delhi ITPO ComplexDelhi ITPO Complex Pragati MaidanDelhi Pragati Maidan ITPO ComplexITPO Complex DelhiITPO Complex Delhi Pragati Maidanpm modiPM Modi Inaugurate
Comments (0)
Add Comment