पीएम मोदी ने किया काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण, जानिए कितनी लागत में हुआ तैयार

प्रधनमंत्री मोदी ने वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नए स्वरूप में निर्मित काशी विश्वनाथ धाम परिसर भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।

पीएम मोदी ने वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नए स्वरूप में निर्मित काशी विश्वनाथ धाम परिसर भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा कि विश्वनाथ धाम का लोकार्पण भारत को एक निर्णायक दिशा देगा। उन्होंने कशी के परिसर के निर्माण को इंसान की प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि काशी ने जब भी करवट ली है, तब देश का भाग्य बदला है। बता दें कि यह पूरा प्रोजेक्ट 399 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुआ है।

पीएम मोदी ने आज के दिन यानि (सोमवार) का महत्व बताते हुए कहा कि ‘आज भगवान शिव का सबसे प्रिय दिन है। उन्होंने कहा कि आज की तिथि मार्गशीर्ष शुक्ला दशमी, विक्रम संवत् 2078, नया इतिहास रच रही है और हम सब इसके साक्षी बन रहे हैं । पीएम मोदी ने कहा कि काशी औरंगजेब के अत्याचार और उसके आतंक का इतिहास साक्षी है।

इतने लागत में बनकर तैयार हुआ काशी कॉरिडोर:

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर कुल 399 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुआ है। परियोजना के पहले चरण में 23 भवनों का उद्घाटन किया गया, जो लगभग पांच लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी तुलना में, पिछला परिसर 3,000 वर्ग फुट में फैला हुआ था। इस परियोजना को शुरु करने के लिए लगभग 1,400 दुकानदारों, किरायेदारों और मकान मालिकों का पुनर्वास किया गया। सरकार का कहना है कि पुरानी संपत्तियों को नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान 40 से अधिक प्राचीन मंदिरों मिले थे। जिनका सौंदर्यीकरण किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें.. राहुल के वजह से इन खिलाड़ियों का बर्बाद हुआ करियर , कभी झटके में बदल देते थे मैच

ये भी पढ़ें.. महिला के साथ 8 महीने तक गैंगरेप कर 2 लाख में बेचा…..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Baba VishwanathKashi VishwanathKashi Vishwanath DhamKashi Vishwanath Dham inauguratedShiva meeting Gangaकाशी विश्वनाथकाशी विश्वनाथ धामकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पणबाबा विश्वनाथशिव का गंगा से मिलन
Comments (0)
Add Comment