Monkeypox केस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल

देश में मंकीपाक्स (Monkeypox ) के केस आने के बाद लोगों में भय का माहौल बना है। बता दें कि अभी तक देश में दो मामले सामने हैं। यह दोनों की मामले दक्षिण भारत के केरल में दर्ज किए गए हैं। वहीं आज ट्राईसिटी मोहाली में भी मंकीपाक्स का एक मरीज मिलने की अफवाह चल रही है। बताया जा रहा है कि मोहाली में मंकीपाक्स का एक मरीज मिला है। मरीज में मंकीपाक्स संक्रमण के लक्षण मिले हैं। इससे लोग डर गए हैं।

ये भी पढ़ें..अदनान सामी ने ‘अलविदा’ लिखकर डिलीट किए सारे इंस्टाग्राम पोस्ट, फैन्स परेशान…

सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल

ट्राईसिटी में शुक्रवार सुबह ऐसे मैसेज सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल होने लगे कि मोहाली के एक निजी स्कूल में बच्चे में मंकीपाक्स (Monkeypox ) के लक्षण मिले हैं। बच्चा चौथी क्लास का स्टूडेंट है और बच्चे के संपर्क में दूसरे कई बच्चे भी आए हैं। इसके बात यह मैसेज धड़ाधड़ दूसरे ग्रुपों में भी शेयर होने लगा। लोग एक-दूसरे को मैसेज फारवर्ड कर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

अफवाहों पर न दें ध्यान

इस मामले को लेकर मोहाली के सिविल सर्जन डा. आदर्श पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मंकीपाक्स का कोई मामला अभी तक नहीं मिला है। इस तरह की अफवाह उड़ाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। क्योंकि मोहाली में ऐसा कोई मरीज नहीं है और नहीं किसी मरीज में मंकीपाक्स के लक्षण मिले हैं। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है।

मंकीपॉक्स का चंडीगढ़ में भी अलर्ट

बता दें कि बीते हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मंकीपॉक्स के मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी है। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन भी मंकीपॉक्स केस को लेकर अलर्ट है। यूटी प्रशासन की तरफ से लोगों को मंकीपॉक्स के लक्षणों और बचाव की जानकारी दी जा रही है। प्रशासन की तरफ से तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहा है।

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#monkeypoxkerala monkeypoxkerala monkeypox third caseकेरल मंकीपॉक्सकेरल मंकीपॉक्स तीसरा केसमंकीपॉक्स
Comments (0)
Add Comment