Online क्लास के दौरान बच्चे ने महिला टीचर के साथ की ऐसी हरकत, सब रह गए दंग…

यूजर्स ने बच्चे को जीनियस के खिताब से नवाजा...

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. कोविड-19 के कारण ही स्कूल बंद पड़े हैं और बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज अभी भी जारी हैं.

बस इसी ऑनलाइन क्लास के दौरान एक बच्चे ने ऐसा कुछ किया कि सोशल मीडिया पर लोग उसके दिमाग के फैन हो गए और बच्चे को ‘जीनियस’ कह रहे हैं. जानिए पूरा मामला.

ये भी पढ़ें..बेडरूम में प्रेमी की बाहों में थी पत्नी, अचानक आ धमका पति, दोनों को जूतों से पीटा और…

सोशल मीडियो पर पोस्ट किया शेयर

दरअसल एक ट्विटर यूजर क्रिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि उनकी पत्नी एक टीचर हैं और इन दिनों बच्चों को ऑनलाइन क्लास दे रही हैं. क्लास के दौरान एक बच्चे ने पढ़ाई से बचने के लिए ऐसा अनोखा तरीका खोजा कि वे हैरान रह गईं.

उन्होंने बताया कि बच्चे ने अपनी जूम स्क्रीन का नाम बदलकर ‘Reconnecting’ कर दिया ताकि टीचर उससे किसी भी सवाल का जवाब न मांग सकें. यह सिलसिला एक सप्ताह तक चलता रहा. क्रिस के मुताबिक, उनकी पत्नी एक सप्ताह तक यही सोचती रही कि स्क्रीन में कुछ गड़बड़ है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो वे दंग रह गईं.

यूजर्स ने बच्चे को जीनियस के खिताब से नवाजा 

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को पढ़कर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो बच्चे को जीनियस के खिताब से भी नवाज दिया है.

बच्चे मन के सच्चे’ यह गाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन बदलते दौर ने सच्चे बच्चों को जीनियस भी बना दिया है. आज-कल के छोटे-छोटे बच्चे अपने दिमाग से बड़ों-बड़ों की छुट्टी कर देते हैं.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

coronavirusodd newsOff Beat Newsonline classessocial mediatrending Newsviral postweird newsऑनलाइन क्लासकोरोना वायरसकोवि़ड 19बच्चों की हरकते
Comments (0)
Add Comment