Neha Kakkar ने बहन सोनू कक्कड़ को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर सोनू कक्कड़ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी बहन नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। नेहा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं,जिनमें वह अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा-जन्मदिन की बधाई सोनू दीदी, मैं अपने आप को खुशनसीब समझती हूं जब मुझे आपके साथ वक्त बिताने का मौका मिलता है, क्योंकि आप से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, आई लव यू बेस्ट सिस्टर।

ये भी पढ़ें..भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज, अश्लील वीडियो बना पत्नी का किया था कत्ल

https://www.instagram.com/p/CVPHxZMjSQ6/?utm_source=ig_web_copy_link

सोनू कक्कड़ का जन्म 20 अक्टूबर 1979 में हुआ था। वह मशहूर सिंगर टोनी कक्कर और नेहा कक्कर की बहन है। सोनू जब पांच साल की थी तब उन्होंने अपनी छोटी बहन नेहा के साथ छोटी सी उम्र में ही जागरण में गाना शुरू किया था। सोनू कक्कड़ ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कई हिट सांग्स गाये हैं। उनके गाये गानों में बाबूजी जरा धीरे चलो (दम), हर रात तेरी (लेडीज ट्रेलर), ये कसूर(जिस्म 2 ), लन्दन ठुमकता (क्वीन), जमाना बदल गया (सब कुशल मंगल) आदि शामिल हैं।

सोनू ने हिंदी के अलावा कन्नड़, तेलुगु, तमिल आदि भाषाओं में भी गाने गाये हैं। इसके अलावा वह इंडियन आइडल 12 की जज भी रह चुकीं है। सोनू की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने निर्माता नीरज शर्मा से शादी की है। सोनू अब भी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

ये भी पढ़ें..आर्यन की गिरफ़्तारी से टूट गए हैं शाहरुख खान, हालत हुई खराब

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

breaking newsBreaking News In Hindihindi live newshindi newshindi top newslatest hindi newslatest newslatest news live updateslatest news todayLive NewsNational NewsNeha KakkarNews in Hindinews livenews todaySonu KakkarSonu Kakkar Birthday Bishsuperfast newstoday latest newstop newstop news storiestop trending news indiaआज नवीनतम समाचारटॉप न्यूजनवीनतम समाचारनवीनतम समाचार आजनवीनतम समाचार लाइव अपडेटनवीनतम हिंदी समाचारनेहा कक्कड़न्यूज इन हिंदीब्रेकिंग न्यूजब्रेकिंग न्यूज इन हिंदीराष्ट्रीय समाचारलाइव समाचारलेटेस्ट न्यूज"शीर्ष ट्रेंडिंग समाचार भारतसोनू कक्कड़सोनू कक्कड़ बर्थडे बिश
Comments (0)
Add Comment