मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू और एसपी सिंह बघेल की कानून मंत्रालय से छुट्टी

मोदी कैबिनेट में लगातार बदलाव के अपडेट आ रहे हैं. सामने आया है कि किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय लेने के बाद अब उनके डिप्टी भी कानून मंत्रालय से हटा दिए गए हैं. राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का विभाग भी बदल दिया है. अब वे कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के स्थान पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री होंगे.

बता दें कि इससे पहले, कानून मंत्री के पद से किरेन रिजिजू को हटाकर उनकी जगह अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है. किरेन रिजिजू बतौर केंद्रीय कानून मंत्री लगातार चर्चा में रहे और उन्होंने पिछले दिनों न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे. पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रिमंडल में बदलाव को मंजूरी दी है. अब किरेन रिजिजू को कानून मंत्रालय से बदलकर भू विज्ञान मंत्रालय दिया गया. वहीं, रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें..‘मैंने सबको मार दिया’…सुपरवाइजर ने पत्नी और बेटी की हत्या कर खुद भी फंदे से झूला

जानें कौन हैं एसपी सिंह बघेल

बघेल आगरा से बीजेपी सांसद हैं. पूरा नाम सत्यपाल सिंह बघेल. प्रो. एसपी सिंह बघेल उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के भटपुरा के मूल निवासी हैं. इटावा में रहे हैं. बघेल अपनी कर्मभूमि बदलते रहे हैं और उनकी जाति को लेकर भी काफी विवाद है. वह फिरोजबाद के जलेसर सीट से पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद फिरोजबाद से सांसद रहने के बाद आगरा को अपनी कर्मभूमि बना लिया.

ऐसा रहा है बघेल का सियासी सफर

एसपी बघेल ने अपना सियासी सफर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर शुरू किया था. कुछ दिनों तक बसपा में रहे और फिर बीजेपी में शामिल हो गए. मुलायम सिंह यादव से लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री रहे और सूबे की तीनों ही पार्टियों से सांसद रह चुके हैं. बघेल दो बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं.

2022 में ही बने थे केंद्रीय राज्यमंत्रीबीजेपी ने एसपी बघेल को 2014 में फिरोजाबाद संसदीय सीट से सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव के खिलाफ उतारा था. हालांकि चुनाव वे हार गए थे. इसके बाद 2017 का चुनाव टूंडला से विधायक रहे और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. इसके बाद मंत्री रहते हुए बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आगरा सीट से उतारा और वो सांसद चुने गए. साल 20222 में मोदी कैबिनेट के विस्तार में उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया था.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Arjun Ram MeghwalArjun RammeghwalJudiciaryKiren RijijuKiren Rijiju mistakesKiren Rijiju stripped of law ministryKiren Rijiju vs JudiciaryLaw MinisterSP Singh BaghelSP Singh Baghel Health MinistrySP Singh Baghel was also removed from Law Ministryअर्जुन राममेघवालएसपी सिंह बघेलकानून मंत्रीकिरेन रिजिजूपीएम मोदी कैबिनेटमोदी कैबिनेट
Comments (0)
Add Comment