MCD Elections: भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ जारी, कूड़ा मुक्त दिल्ली, गरीबों को आवास समेत किए कई वादे

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों के लिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. 12 सूत्रीय इस घोषणा पत्र के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम की सभी सेवाएं 100 दिनों के अंदर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन की जाएंगी. हरित और स्वच्छ दिल्ली के लिए शत-प्रतिशत कचरे को ऊर्जा उत्पादन के उपयोग में लाया जाएगा. झुग्गियों में रहने वाले हर व्यक्ति को फ्लैट उपलब्ध कराया जाएगा. 17,000 फ्लैट आवंटन के लिए बन कर तैयार हैं.

ये भी पढ़ें..जामा मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर लगी रोक, VHP ने कहा- भारत को ईरान बनान चाहते हैं ये मुस्लिम कट्टरपंथी

संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने MCD को उसके वाजिब कोष से वंचित कर दिया. उसकी उपलब्धियां प्रचार व विज्ञापन के अलावा और कुछ नहीं हैं. बता दें, बीजेपी का दावा है कि यह घोषणा पत्र जनता के बीच जाकर तैयार किया गया है. दिल्ली की एक हजार जगहों पर फीडबैक बॉक्स बनाए गए थे और उसी में बताई गईं बातों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया.

  1. ई-गवर्नेंस से निगम की सेवाएं नागरिकों को मोबाइल में उपलब्ध कराएंगे एवं निगम कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देंगे
  2. फैक्ट्री लाइसेंस समाप्त करेंगे एवं व्यापारियों को लाइसेंस फीस में और छूट देंगे
  3. झुग्गी झोपड़ी, ग्रामीण इलाकों, अनाधिकृत कॉलोनियों एवं जेजे कल्स्टर में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाएंगे
  4. प्रदूषण नियंत्रण में योगदान देंगे एवं दिल्ली को सस्टेनेबल एवं ग्रीन सिटी बनाएंगे
  5. केंद्र सरकार के सहयोग से 5 सालों में 7 लाख गरीबों को दिल्ली में आवास प्रदान करेंगे
  6. गृह निर्माण नियमों को सरल बनाएंगे, सम्पति कर में और छूट देंगे
  7. सभी साप्ताहिक बाजारों का नियमितीकरण, रेहड़ी पटरी एवं असंगठित मजदूरों एवं उपेक्षित वर्गों को और सुविधाएं देंगे
  8. निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं का आधुनिकरण करेंगे और उन्हें जन औषधि केंद्रों से जोड़ेंगे
  9. पार्किंग की बेहतर सुविधा एवं स्ट्रे एनिमल्स की समस्या का निराकरण करेंगे
  10. 1,000 स्थाई छठ घाट एवं वॉटर बॉडीज बनाएंगे एवं दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत का सृजन करेंगे
  11. महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर, आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं और उनका जीवन गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करेंगे
  12. युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर एवं 2027 तक निगम के सभी 1616 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में परिवर्तित करेंगे

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

MCD Elections 2022MCD Elections ki taja khabarMCD Elections latest newsMCD Elections news hindi meMCD Elections news in hindiMCD Elections news todayMCD Elections samachar in hindiMCD Polls 2022
Comments (0)
Add Comment