Pele Death: महान फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन, मेसी-रोनाल्डो हुए भावुक

82 वर्षीय महान फुटबॉलर पेले का ब्राजील के साओ पाउलो में एक निजी अस्पताल में निधन (Pele Death) हो गया। वह कैंसर से सम्बंधित जटिलताओं से जूझ रहे थे और लगभग एक महीने भर्ती रहने के बाद अंतिम सांस ली। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। सोशल मीडिया पर उनकी बेटी केली नेसिमेंटो ने उनके निधन की पुष्टि की।

पेले कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट का जवाब देना भी बंद कर दिया था। पेले को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पता चला कि उन्हें रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन भी है। पेले फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माने जाते हैं और तीन बार के विश्व कप विजेता रह चुके हैं। बेटी केली नेसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हम जो कुछ भी हैं, आप ही की बदौलत हैं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। रेस्ट इन पीस।

ये भी पढ़ें..Rishabh Pant Accident: मौत के मुंह से बचे ऋषभ पंत, एक्सीडेंट के बाद आग का गोला बन चुकी थी कार

ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में जन्मे दिग्गज फुटबॉलर अभी भी सेलेकाओ (ब्राजील) के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल किए। एक पेशेवर फुटबॉलर के रूप में पेले ने कुल तीन बार फीफा विश्व कप (1958, 1962, 1970) जीता जो अभी भी एक व्यक्तिगत फुटबॉलर के लिए एक रिकॉर्ड है।

पेले के निधन पर न केवल ब्राजील बल्कि पूरी दुनिया में फुटबॉल बिरादरी और सैकड़ों प्रशंसकों द्वारा शोक व्यक्त किया जा रहा है। इस पीढ़ी के तीन सबसे उच्च श्रेणी के फुटबॉल खिलाड़ी, अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi), पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और ब्राजील के नेमार (Neymar) समेत तमाम दिग्गजों ने इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी।

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब जिताने वाले कप्तान लियोनेल मेसी ने गुरुवार को एक ट्वीट में ब्राजीलियाई फुटबॉल नायक पेले को अलविदा कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में खुद की और ‘द किंग’ की तस्वीरें भी शेयर की। साथ ही लिखा, ‘रेस्ट इन पीस पेले।’

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पेले के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘फुटबॉल जगत इस समय जिस दर्द से गुजर रहा है, उसे व्यक्त करने के लिए शाश्वत किंग पेले को अलविदा कहना काफी नहीं होगा। जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, वह हमारे द्वारा शेयर किए गए हर पल में पारस्परिक थी। हम अलग भी रहे हों, ये तब भी बना रहा।’

वहीं ब्राजील के सुपरस्टार नेमार ने अपने देश के महानतम खेल आइकन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि फुटबॉल के दिग्गज पेले ने ‘फुटबॉल को एक कला में बदल दिया।’ उन्होंने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘पेले से पहले, ’10’ सिर्फ एक संख्या थी।’ पेले के प्रसिद्ध जर्सी नम्बर के उत्तराधिकारी ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत फुटबॉलर पेले के साथ खुद की दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

82 yearsafter battlingat the age ofBrazil football legenddiesFootball Hindi NewsFootball News in Hindipeleprolonged illnessSports News in Hindiपेले का 82 वर्ष की उम्र निधनब्राजीलमहान फुटबॉलर पेलेमेसी-रोनाल्डो हुए भावुक
Comments (0)
Add Comment