Land For Job Scam: लालू परिवार को मिली जमानत, तेजस्वी ने न्यायपालिका को लेकर कही ये बात

Land For Job Scam: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में जमानत मिलने के बाद कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने मामले को राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा बताया। इस मामले में एक अदालत द्वारा उन्हें जमानत दिए जाने के बाद यहां मीडिया से बात करते हुए राजद प्रमुख और उनके पिता लालू प्रसाद यादव, उनकी मां बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बहन राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा, ”हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, हमें न्याय मिला है।

ये भी पढ़ें..अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, नवरात्रि में कुछ सीटों पर घोषित करेंगे प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह से रेलवे घोटाले से नहीं जोड़ा जा सकता। वह तब छात्र थे और दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पढ़ते थे और क्रिकेट भी खेलते थे। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”यह राजनीतिक प्रतिशोध के तहत किया जा रहा है। आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ और कल पत्रकारों के परिसरों पर तलाशी ली गई। यह सब राजनीतिक प्रतिशोध के तहत किया जा रहा है। राजद नेता ने कहा, ”अगर आप सच बोलेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे तो ऐसी चीजें होंगी।” तेजस्वी यादव ने कहा, ”मैंने कई बार कहा है कि जब पिछले साल हमारी सरकार बनी थी, उसी दिन मैंने भविष्यवाणी की थी कि तलाशी और छापेमारी शुरू होगी। मेरा नाम आरोप पत्र में नहीं था, लेकिन पूरक आरोप पत्र में डाल दिया गया था।’

उन्होंने यह भी कहा, “अगर आप बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे तो यही होगा। और अगर आप बीजेपी के साथ रहेंगे तो सब कुछ साफ हो जाएगा।” उनकी यह टिप्पणी तब आई जब दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में लालू प्रसाद, उनके बेटे और पत्नी को जमानत दे दी। अदालत ने 22 सितंबर को राजद सुप्रीमो, उनके बेटे और पत्नी सहित अन्य लोगों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा एक नए आरोप पत्र पर संज्ञान लिया। चूंकि जांच एजेंसी ने जमानत का विरोध नहीं किया, इसलिए राउज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने यादव परिवार को जमानत दे दी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bail in Land For Job ScamBihar Crime NewsBihar News Hindibihar politicsLalu Yadavland for job scam caselatest news of BiharMisa Bhartirabri deviRouse Avenue CourtTejashwi YadavTejashwi Yadav first reaction
Comments (0)
Add Comment