IPL Auction: नीलामी में इन प्लेयर्स को मिली मोटी रकम, यहां देखें सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट…

बेंगलुरु में चल रही IPL 2022 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन भी कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. खास बात यह रही कि कई अनकैप्ड खिलाड़ियों के खरीदने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंडर-19 टीम के कुछ खिलाड़ी भी नीलामी में करोड़पति बन गए. आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो अब तक सबसे महंगे रहे हैं. इनमें टॉप पर भारतीय खिलाड़ी काबिज हैं.

ये भी पढ़ें..हैवानियत की हदें पार: सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को रस्सी से बांधकर दूसरी मंजिल से फेंका…

युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गये जबकि कुल 11 खिलाड़ियों को नीलामी में अब तक 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक की धनराशि में खरीदा गया. नीलामी के दूसरे दिन इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन 11.50 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा.

ये रहे अब तक नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी

  • युवा खिलाड़ी ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीद लिया. किशन आईपीएल के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए.
  • तेज गेंदबाज दीपक चाहर में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक को 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया. पहले भी वे चेन्नई के साथ जुड़े थे. उन्होंने अब तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.
  • युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नीलामी में बिकने वाले अब तक तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 25 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
  • नीलामी के दूसरे दिन इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन पर भी खूब पैसा बरसा. उन्हें पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ी 50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
  • श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा के नाम नीलामी में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. मेगा ऑक्शन में हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वे आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए.
  • वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में 75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. पूरन के टीम में शामिल होने से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.
  • युवा खिलाड़ी हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. वे पहले भी इसी टीम के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे.
  • ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को 75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. वे पिछले सीजन तक चेन्नई की तरफ से खेले थे. ठाकुर गेंद और बल्ला दोनों से कमाल कर सकते हैं.
  • युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछली बार वे केकेआर की तरफ से खेले थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.
  • युवा ऑलराउंडर शाहरुख खान को पंजाब किंग्स की टीम ने 9 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
  • राहुल तेवतिया पर इस बार खूब पैसा बरसा. तेवतिया को गुजरात ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को इस बार 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा है. फर्ग्यूसन शानदार गेंदबाज हैं और उनके रिकॉर्ड काफी बढ़िया हैं.
  • युवा गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी के पहले ही दिन ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिए. आवेश आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
  • वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी के लिये 50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.
  • भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा.
  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ रुपये में राजस्थान की टीम ने खरीद लिया. पिछले सीजन तक वे मुंबई में थे.
  • दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगीसो रबाडा को पंजाब किंग्स की टीम ने 25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. रबाडा दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं.

भी पढ़ें.. Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, जानें क्यों पहले ही दिन मनाया जाता है Rose Day

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

csk team 2022 players listIPL auctionIPL Auction 2022ipl auction 2022 liveipl auction liveipl player auctionipl player auction 2022ipl player auction liveipl player auction live updatesipl sold players list 2022ipl unsold players list 2022
Comments (0)
Add Comment