भारत की 622 रन पर पारी घोषित,पंत-जडेजा ने खेली धमाकेदार पारी

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चारों खाने चित कर दिया है.

पहले चेतेश्वर पुजारा (193) उसके बाद आज ऋषभ पंत (नाबाद 159) फिर रविन्द्र जडेजा(81) शानदार परियों की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी विशाल 622 रन बनाकर घोषित कर दी है.इस बीच पंत-जडेजा सातवें विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की.

इससे पहले टीम इंडिया ने आज 303/4 रनों से आगे खेलना शुरु किया. कल 75 रनों की साझेदारी निभाने वाली चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी की जोड़ी खेलने उतरी. लेकिन हनुमा विहारी जल्द ही एक संदेहजनक फैसला का शिकार हो गए.हनुमा विहारी ने 42 रनों की पारी खेली. विहारी के जाने से चार गेंद पहले ही पुजारा ने चौका मार अपने 150 रन पूरे किए थे. 

विहारी के आउट होने के बाद पुजारा का साथ निभाने आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत और फिर मैच का रुख ही पलट गया. पंत ने पुजारा के साथ मिलकर 89 रनों की अहम साझेदारी निभाई और टीम को 400 रनों के पार पहुंचाया. इस दौरान पुजारा अपने दोहरे शतक के करीब भी पहुंचे.लेकिन बेहतरीन फॉर्म में रहने के बावजूद वो विदेशी जमीन पर अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए.पुजारा ऑफ स्पिन नाथन लॉयन की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे.

सिडनी टेस्‍ट: भारत की दमदार शुरुआत, पुजारा ने ठोका शतक,स्कोर 300 के पार

इसके बाद जडेजा ने पंत का पूरा साथ निभाया और रिषभ पंत ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी पूरा कर लिया. इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं. वहीं इस सीरीज़ में वो 300 से अधिक रन बनाते हुए पुजारा के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. उन्होंने अपनी इस पारी के साथ कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा दिया. 

वहीं रविन्द्र जडेजा ने भी अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया और इतना ही नहीं. पंत का शतक पूरा होने के बाद इन दोनों बल्लेबाज़ों ने ऐसी आतिशी बल्लेबाज़ी कर स्कोर 622 रनों तक पहुंचा दिया.आस्ट्रेलिया की ओर से लॉयन ने अपने नाम चार विकेट किए. जबकि हेजलवुड को दो सफलताएं तो स्टार्क को एक विकेट मिला है.इसस पहले मंयक ने 77 रनों की पारी खेली थी.

Comments (0)
Add Comment