फर्रूखाबाद– कैसे पढ़ेगा इंडिया कैसे बढ़ेगा इंडिया जब स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह टीचर बेरहमी से मारपीट करे? वर्तमान समय में ज्यादातर स्कूलों में बच्चे अब सुरक्षित नहीं हैं।
ताजा मामला फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज क्षेत्र के गांव चौरसिया मझोला के प्राथमिक विधालय का है, जहां स्कूल में काम न करने पर प्रधानाचार्य ने छात्र की पिटाई कर दी जिससे उसके चेहरे से लेकर शरीर पर कई चोटे आई है।बच्चे को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील सक्सेना के ऊपर छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है की प्रधानचार्य ने मेरे बेटे को इतना पीटा की उसके चेहरे से लेकर पूरे शरीर पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे है।छात्र के परिजनों ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी किसी भी घटना पर कार्यवाही नही करना चाहते है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)