24 घंटे में ‘घूमर’ सांग को मिले 10 मिलियन व्यूज

बता दें कि फिल्‍म ‘पद्मावती’ का मोस्‍ट अवेटेड पहला गाना ‘घूमर’ रिलीज होते ही लोग इसके पीछे पागल से हो गये।

 

रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इस गाने को जमकर तारीफें मिलने लगी है। इस गाने में दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत राजस्‍थानी दुल्‍हन के रूप में नजर आ रही हैं। अपने राजपूती लुक और डांस को फैन्‍स से मिल रही प्रतिक्रिया पर दीपिका ने फैंस को ‘थैक्‍स’ कहा है।

उन्होंने ट्वीटकर लोगों का शुक्रिया करते हुए कहा कि ‘आप सब के प्‍यार के लिए शुक्रिया। आपने जैसे मेरे गाने और लुक को पसंद किया है उसके लिये तहे दिल से धन्यवाद।दरअसल दीपिका ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, घूमर गीत अब तक किए गए गीतों से सबसे अधिक मुश्किल था, लेकिन साथ ही मजेदार भी था। 

Comments (0)
Add Comment