तमंचे के बल पर दिनदहाड़े अधिवक्ता से लूट

लॉक डाउन में भी बेख़ौफ़ बदमाश दिनदहाड़े लूट (robbery ) की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनोती दे रहे है। इसी के चलते आज एटा में कोतवाली क्षेत्र मे डीएम आवास के ठीक सामने और एसएसपी कार्यालय के पीछे वाली सड़क पर 2 बदमाशों ने तमंचे के बल पर केनरा बैंक से रुपये निकालकर ला रहे अधिवक्ता से 20 हजार रुपये की दिनदहाड़े लूट (robbery ) कर ली और दोनों बे ख़ौफ़ बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

ये भी पढ़ें..सावधान ! शरीर के इस अंग से तेजी से फैलता है Corona संक्रमण

ये भी पढ़ें..यूपी सरकार का ऐलान, प्रवासी मजदूरों से नहीं लिया जाएगा किराया

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

बता दें ये पूरी घटना केनरा बैंक के निकट एसएसपी कार्यालय और डीएम आवास के पास की घटना है जहां एक वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव वसिष्ठ नगर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित केनरा बैंक से 20 हजार रुपये निकाल कर कचहरी की तरफ जा रहे थे। तभी डीएम आवास के ठीक सामने 2 बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता के माथे पर तमंचा तान दिया और जेब में रखे हुए 20 हजार रुपये निकाल कर लूट (robbery ) लिये।

अधिवक्ता ने दी जानकारी…

अपने साथ हुए इस हादसे से परेशान अधिवक्ता संजीव कुमार ने अपने साथी अधिवकता और बार एसोसिएसन के सेकेर्टरी संजय उपाध्याय को फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी, तभी अधिवक्तताओ ने पुलिस को सूचना देते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। वही पीड़ित अधिवक्ता संजीव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर लूट मामले की तहरीर देकर एफआईआर करा दी है।

अपराध पर अंकुश  लगाने में नाकाम पुलिस..

लेकिन जिस तरह दिनदहाड़े डीएम आवास और एसएसपी कार्यालय के बीच में बदमाशों ने सरेआम दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है उसके बाद जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है, कि बेख़ौफ़ बदमाश दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है और एटा पुलिस घटनाओं पर अंकुश लगाने में कैसे नाकाम साबित हो रही है। जब इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो जिले के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने वितरित किया ‘प्रियंका गांधी राशन किट’ एवं मास्क

(रिपोर्ट- आर.बी.दविवेदी, एटा)

advocateetahgunpointrobbery
Comments (0)
Add Comment