रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ हाईकोर्ट का नोटिस

कोर्ट ने चार सप्ताह में किया जवाब तलब

लखनऊ — इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में दायर एक चुनाव याचिका पर लखनऊ के सांसद व देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग आफिसर को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले में चार सप्ताह में जवाब तलब किया है।

न्यायमूर्ति अनंत कुमार ने यह आदेश अधिवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव की याचिका पर दिया। इसमें कहा गया कि याची ने जन सृजन पार्टी से लखनऊ संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था, जिसे रिटर्निंग ऑफिसर व जिलाधिकारी लखनऊ ने नियम विरुद्ध तरीके से खारिज कर दिया था।

याचिका में लखनऊ के जिलाधिकारी के साथ केंद्रीय निर्वाचन आयोग व इस सीट से चुने गए सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने इस याचिका पर तीनों पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की अगली तिथि चार सप्ताह बाद नियत की है।

high courtlucknownoticerajnath singh
Comments (0)
Add Comment