कप्तान रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में विराट के साथ इस खिलाड़ी पर हुए गुस्सा, जानें क्या है वजह

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है।  पहले मैच में भारत के युवा बल्लेबाज और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 157 रन पर समेट दिया।  वही बीच मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिससे कप्तान रोहित खिलाड़ी पर गुस्से में आ गए थे।  आइए आपको बताते हैं ऐसा क्या हुआ बीच मैच में….

इन खिलाड़ियों पर रोहित हुए गुस्सा:

पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को जीत के लिए 158 मामूली टारगेट दिया था।  उस लक्ष्य को पूरा करने में टीम के रोहित और ईशान किशन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन विराट कोहली और पंत की शर्मनाक पारी से भारत पहला मैच जीतने में नाकामयाब हो सकता था।

वही मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिए ही गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘कि हम मैच को थोड़ा और जल्दी खत्म कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए।  हालांकि भारत के कप्तान ने इस बात को ज्यादा तूल नहीं दिया और कहा कि इस जीत से हम सब खुश हैं।  इस जीत से पूरी टीम को काफी आत्मविश्वास मिला है।

खिलाड़ियों को सुधार करने की है जरूरत: रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम को जीत का श्रेय देते हुए कहा, ‘बल्लेबाजों को थोड़ा और सुधार करने की जरूरत है।  इसके अलावा रोहित ने कहा, ‘काफी मुश्किल होता है श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठाना, लेकिन हमें टीम में हमे किसी ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी जो बीच के ओवरों में गेंदबाजी भी कर सके। ‘ उन्होंने आगे कहा कि अभी हमें बतौर बल्लेबाज और मेहनत कर बल्लेबाजी मजबूत करनी होगी।  उन्होंने कहा कि कॉम्पिटिशन हमेशा ही टीम के लिए अच्छा होता है। ‘

रोहित ने इस खिलाड़ी की तारीफ:

रोहित शर्मा ने नए गेंदबाज रवि बिश्नोई की तारीफ़ करते हुए कहा कि, वह बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, उनका भविष्य उज्ज्वल है।  इसलिए हमने सीधे उन्हें टीम में शामिल किया।  हम उस खिलाड़ी में कुछ अलग देखते हैं और उसके पास बहुत सारी विविधताएं हैं।  रवि किसी भी स्तर पर गेंदबाजी कर सकते हैं।

 

भी पढ़ें.. Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, जानें क्यों पहले ही दिन मनाया जाता है Rose Day

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

1st t20iangryIndia vs West IndiesKolkatamatchRishabh pantRohit sharmavirat kohli
Comments (0)
Add Comment