BSF ने 10 पाकिस्तानी रेंजर्स को किया ढेर

नई दिल्ली– जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बुधवार को शहीद हुए जवान की शहादत का बदला बीएसएफ ने 24 घंटे के अंदर ही ले लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज भारतीय जवानों ने सुबह करीब 5:45 बजे अरनिया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी के समीप एलओसी पर दो-तीन संदिग्ध लोगों को देखा,जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उन्हें ललकारा और गोलीबारी शुरू की जिसमें एक घुसपैठिया मारा गया।

मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास होगी। बाकी आतंकवादी भाग निकले। बीएसएफ जवानों पर पाकिस्तान की तरफ से बिना उकसावे के फायरिंग की गई जिसके बाद पाक के दो मोर्टार की लोकेशन का पता भारतीय जवानों ने लगा लिया। इन्हें टारगेट कर तबाह किया गया। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से एलओसी के उस पार से हो रही फायरिंग रुक गई। 

बता दें कि सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ के जवान आरपी हज़रा बुधवार को शहीद हो गए थे। हजरा सांबा सेक्टर में तैनात बीएसएफ में हेड कॉन्सटेबल पद पर तैनात थे। 

Comments (0)
Add Comment