BJP मुख्यालय से अंतिम यात्रा पर निकला ‘अटल’ का पार्थिव शरीर

नई दिल्ली–पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आखिरी सफर में दुनियाभर के राजनेता और अधिकारी शामिल हुए । पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी आज अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं। पहले उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास से बीजेपी मुख्यालय ले जाया गया। उसके बाद करीब 02:00 बजे बीजेपी मुख्यालय से उनके पार्थिव शरीर को स्मृति स्थल ले जाया जा रहा है।  

बता दें लाल कृष्ण आडवाणी अपनी बेटी के साथ पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धाजंलि देने बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे। अपनी अंतिम यात्रा पर निकले पूर्व पीएम वाजपेयी का पार्थिव शरीर जब बीजेपी मुख्यालय पहुंचा तो वहां पीएम मोदी, योगी, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई नेता मौजूद रहे।अटल जी का उनका अंतिम संस्‍कार शाम चार बजे दिल्‍ली के स्‍मृति स्‍थल में किया जाएगा। अटली जी के निधन पर सरकार ने सात दिन राष्‍ट्रीय शोक का ऐलान किया है। 

पूर्व पीएम का गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ था। इसके बाद से देश ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के नेता भी शोक संवेदना जता रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान में भी अटल को एक शांतिप्रिय नेता के तौर पर याद किया जा रहा है। अटल के आखिरी सफर में हिस्सा बनने के लिए भूटान के राजा, नेपाल के विदेश मंत्री, श्री लंका के विदेश मंत्री, बांग्लादेश के विदेश मंत्री और पाकिस्तान के कानून मंत्री दिल्ली आये । 

Comments (0)
Add Comment