बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 19 जिलों के एसपी भी शामिल..

कोरोना काल में अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला लगातार जारी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने लिए एक फिर बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया गया है. प्रशासन ने बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला किया है।

ये भी पढ़ें..यूपी में बड़ा फेरबदल, 8 IPS समेत 10 पुलिस अफसरों का तबादला

16 जिलों के एसपी बदले…

दरअसल सोमवार देर रात गृह विभाग की ओर से आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट में 16 जिलों के एसपी समेत पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, सायबर एसपी और रेल एसपी के नाम शामिल हैं।

39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला…

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसमें 19 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि सरकार उपचुनाव को देखते हुए, अधिकारियों की मैदानी जमावट कर रही है।

 

गौरतलब है कि इस पहले शिवराज सिंह सरकार ने आईएएस अधिकारियों के टांसफर किए गए थे। वही सोमवार की रात बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

ये भी पढ़ें..भोजपुरी के मशहूर सिंगर की हत्या, 10 दिन पहले मिली थी धमकी

Administrative LevelIndian Police ServiceIPS officersips officers transferredIPS Rankips transferMP policeMP Police Headquarterspolice officers
Comments (0)
Add Comment