यूपी में बड़ा फेरबदल, 8 IPS समेत 10 पुलिस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवास्था  को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए योगी योगी सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। इस के तहत रविवार को 8 आईपीएस अधिकारियों समेत 10 पुलिस (police) अधिकारियों के तबादले कर दिए। लम्बे वक़्त से मुख्यालय से सम्बद्ध अफसरों को पोस्टिंग मिलीं।

ये भी पढ़ें..यूपी Police की महिला जवान अब लेंगी ‘नक्सलियों’ से लोहा, ये रहा प्लान

देंखे लिस्ट…

जिन (police) अफसरों का तबादला किया गया है उनमें कुंतल किशोर को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर स्थानांतरित किया गया है। वर्तमान में वह पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, मुख्यालय पुलिस म​हानिदेशक थे।

आईपीएस राजीव नारायण मिश्र को सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी स्थानांतरित किया गया है। वर्तमान में वह पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस (police) महानिदेशक के पद पर तैनात है। इसके अलावा आईपीएस सभा राज को पुलिस (police) अधीक्षक लखनऊ स्थानांतरित किया गया है। वर्तमान में वह आजमगढ़ परिक्षेत्र में सेनानायक पद पर तैनात हैं।

आईपीएस अशोक कुमार मीना को अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, सहारनपुर स्थानांतरण किया गया है। उनकी वर्तमान तैनाती अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मथुरा में है।

ये भी पढ़ें..पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक समेत 42 दरोगाओं का किया स्थानांतरण

hindi newsIPS officer transfer listIPS Officers TransferIPS transfer in UPNews in HindiUP officers transfer listUP policeup police transfer listUP transfer listआईपीएस अफसरों के तबादलेयूपी आईपीएस अफसरों के तबादलेयूपी तबादला लिस्टयूपी में तबादलेयूपी में प्रशासनिक फेरबदलयोगी सरकार
Comments (0)
Add Comment