नए साल पर आम आदमी को बड़ी राहत, LPG सिलेंडर में 102 रुपए की कटौती, खाने का तेल भी हुआ सस्ता

नए साल पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 102 की कढौती की है। जबकि खाने का तेल भी सस्ता हुआ है। दरअसल, इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 102 रुपए की कटौती करने का फैसला किया है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया एसईए (SEA) ने कहा कि अदानी विल्मर और रुचि सोया सहित प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों (edible oil major brands) ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अपने उत्पादों के एमआरपी में 10-15 प्रतिशत की कटौती की है।

दिसंबर में 100 रुपये की हुई थी बढ़ोतरी

बता दें कि इंडियन ऑयल ने दिसंबर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। दिसंबर महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। बता दें कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 102 रुपए की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2001 रुपए हो गई है।

राहत की बात यह है कि बीते कई दिनों से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार अक्टूबर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। जिसका लोगों और विपक्ष ने काफी विरोध किया था। अगर रसोई गैस की मौजूदा कीमत की बात करें तो दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए है। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपए है। चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर आपको 915.50 रुपये में मिलेगा।

खाने का तेल हुआ सस्ता, इन कंपनियों ने घटाए दाम

SEA के मुताबिक, अडानी विल्मर (फॉर्च्यून ब्रांड), रुचि सोया (महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रेला ब्रांड), इमामी (स्वस्थ और स्वादिष्ट ब्रांड), बंज (डालडा, गगन, चंबल ब्रांड) और जेमिनी (फ्रीडम सनफ्लावर ऑयल ब्रांड्स) जैसे बड़े ब्रांड्स ने खाद्य तेलों की कीमतें घटा दी हैं। इसके अलावा COFCO (न्यूट्रीलाइव ब्रांड), फ्रिगोरिफिको अल्लाना (सनी ब्रांड) और गोकुल एग्रो (विटालाइफ़, महेक और ज़ैका ब्रांड) अन्य ने भी कीमतों में कमी की है। SEA ने अपने बयान में कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए उनके द्वारा विपणन किए जाने वाले खाद्य तेलों पर एमआरपी को 10-15 प्रतिशत तक कम कर दिया है।”

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Commercial LPG cylinder price Huge cutlpg cylinder priceLPG Cylinder Price Reducedखाने का तेलगैस सिलेंडरतेल के दाम में कटौती
Comments (0)
Add Comment