UP IPS Transfer: यूपी में फिर तीन आईपीएस अफसरों का तबादला, मुथा अशोक जैन बने ADG गोरखपुर
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिशों में जुटी है। प्रशासनिक और पुलिस विभाग में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी क्रम में एक बार फिर गुरुवार को शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मुथा अशोक जैन को गोरखपुर जोन का एडीजी बनाया गया है।
UP IPS Transfer: इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर
शासन स्तर से मिली सूचना के अनुसार प्रदेश में जिन तीन आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदले गये हैं, उसमें 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी पी.सी.मीणा, 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. केएस प्रताप कुमार, 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मुथा अशोक जैन का नाम शामिल हैं। इसमें पी.सी. मीणा को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उप्र बनाया गया है।
आईपीएस डॉ. के.एस. प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन के एडीजी पद से हटाकर पुलिस महानिदेशक व सीएमडी, पुलिस आवास निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आईपीएस अधिकारी मुथा अशोक जैन को गोरखपुर ज़ोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। ऐसे में आईपीएस मुथा अशोक जैन की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
UP IPS Transfer: कौन हैं आईपीएस मुथा अशोक जैन
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मुथा अशोक जैन का जन्म 30 अगस्त 1966 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम एम.एम. जैन है। उन्होंने बी.कॉम (बैंकिंग अकाउंट्स स्टैटिस्टिक्स) में स्नातक की डिग्री हासिल की और इसके बाद लखनऊ स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से विपणन और वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएम) प्राप्त किया। अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद, जैन ने 28 दिसंबर 1995 को आईपीएस सेवा में प्रवेश किया।
उनकी पहली नियुक्ति वाराणसी में एसपी सिटी के रूप में हुई, जहां उन्होंने अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद, उन्होंने इलाहाबाद, कानपुर, इटावा, जौनपुर, फर्रुखाबाद और ललितपुर जैसे विभिन्न जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पदों पर कार्य किया है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)