Shahjahanpur: यूपी के शाहजहांपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने भीड़ पर जमकर भांजी लाठी

124

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में देर रात हुए बवाल के बाद फिलहाल हालात काबू में हैं। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर एक समुदाय विशेष के लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा हुआ। पुलिस को हालात संभालने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल जिले में शांति बनी हुई है।

Shahjahanpur: जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, शाहजहांपुर में एक व्यक्ति ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी। विवाद तब शुरू हुआ जब उस व्यक्ति की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। पोस्ट वायरल होने के बाद समुदाय विशेष के लोगों में काफी गुस्सा भड़क गया। वे सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए थे।

आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर हंगामा और उत्पात मचाया। प्रदर्शनकारियों ने सदर बाज़ार थाने को घेर लिया था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारी इतनी तेज़ी से भागे कि सड़क पर चप्पल-जूते बिखरे दिखाई दिए। लाठीचार्ज के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई, लेकिन तनाव काफी देर तक बना रहा। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Related News
1 of 912

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

पूरी घटना के बारे में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कुछ अभद्र पोस्ट किया था। उस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बाद दूसरे समुदाय के लोग चले गए थे। फिलहाल शांति-व्यवस्था कायम है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनता से शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। शांति बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...