यूपी समाचार की खबर का असर: कोविड अस्पताल का DM ने किया निरीक्षण, हुई कार्यवाई

0 353

जिले के रिसिया इलाके में बने अस्थाई कोविड अस्पताल में मरीजों को दिए जा रहे खराब भोजन व गंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था । यूपी समाचार ने भी इस खबर को प्रमुखता के साथ लोगों तक पहुचाई थी ।

यह भी पढ़ें-मरीजों ने ही खोलकर रख दी एल-1 अस्पताल की पोल

वीडियो का संज्ञान लेकर आज जिलाधिकारी शम्भू कुमार सी डी ओ कविता मीना व अन्य अधिकारियों के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण कर बिजली, पानी साफ-सफाई तथा मरीज़ों का प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं मानक एवं गुणवत्ताा के अनुसार उपलब्ध करवायी जायें।

निरीक्षण के दौरान कार्यो में लापरवाही बरतने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अजीत चंद्रा जो की कोविड अस्पताल के नोडल अधिकारी थे उन्हें नोडल अधिकारी के पद से हटाये जाने के साथ-साथ उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने का निर्देश देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि एल-1 सीसीसी राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया के सुचारू संचालन के आवश्यक संसाधनों का कम-से-कम एक सप्ताह का स्टाक अवश्य रखा जाय।

यह भी पढ़ें-केरल विमान हादसाः मदद के लिए दौड़े ‘फरिश्ते’, सीटों के नीचे दबे थे ‘मासूम’, ऐसा था भयवाह मंजर

Related News
1 of 163

निरीक्षण के दौरान पाॅलीटेक्निक के प्रधानाचार्य सहित अन्य सहायकों के अनुपस्थित रहने का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रचानाचार्य सहित अन्य जिम्मेदारों का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने के साथ ही साथ स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। एल-1 सीसीसी राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड नानपारा को निर्देश दिया कि विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाये कि वे प्रतिदिन चिकित्सालय का निरीक्षण कर विद्युत व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करायें। इसी तरह अधि.अभि. जल निगम को निर्देशित किया गया कि निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी जाय।

यह भी पढ़ें-कोविड अस्पताल की अव्यवस्था का video वायरल

एल-1 सीसीसी राजकीय महिला पाॅलीटेक्निक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से मरीज़ों को दिये जाने वाले लंच पैकेट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि सभी मरीज़ों को गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध कराया। कुमार ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर मानक के अनुसार भोजन की गुणवत्ता का सुनिश्चित करायें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मोबाइल के माध्यम से मरीजों का कुशलक्षेम पूछते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की। जिलाधिकारी ने मरीज़ों से वार्ता के दौरान उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...