UP: कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगी मोदी कैबिनेट की मुहर

बैठक में मोदी कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले, सीएम योगी ने पीएम को धन्यवाद

0 336

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश (UP) के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने की मंजूरी दे दी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके साथ ही कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया गया कि ओबीसी कमिशन अब इस बात का भी ध्यान रखेगा कि स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से किसी जाति के लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित न होना पड़े.

ये भी पढ़ें..30 जून के बाद फिर हो सकता है पूर्ण लॉकडाउन ! जानें पूरा सच…

कमिशन इसकी रिपोर्ट जनवरी 2021 तक दे सकता है यानी पहले से निर्धारित समय में 6 महीने का समय और दिया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी.

Airport वहीं कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की स्वीकृति मिलने पर यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी व केंद्रीय कैबिनेट आभार व्यक्त किया. योगी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में 2 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार होंगे. पहला जेवर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट होगा, दूसरा कुशीनगर.

Related News
1 of 1,793
RBI की निगरानी में सभी को-ऑपरेटिव बैंक..

यही नहीं 1482 शहरी सहकारी बैंकों और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंकों समेत सरकारी बैंकों को अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सुपरवाइजरी पॉवर्स के तहत लाया जा रहा है. आरबीआई की शक्तियां जैसे कि अनुसूचित बैंकों पर लागू होती हैं, वैसे ही अब सहकारी बैंकों के लिए भी लागू होंगी.यह फैसला भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया.

ये भी पढ़ें..बाबा रामदेव को बड़ा झटका,पतंजलि के दावे पर आयुष मंत्रालय का नोटिस !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...