लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

0 185

राजधानी लखनऊ में बने लूलू मॉल में नमाज पढ़े जाने के प्रकरण में अखिल भारत हिंदू महासभा ने एक विज्ञप्ति जारी कर सार्वजनिक स्थान पर नमाज ना किए जाने की चेतावनी दी है। अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थान पर नमाज नहीं पढ़ा जा सकता अगर लूलू मॉल में दोबारा नमाज पढ़ा गया तो इसका विरोध प्रदर्शन से जवाब दिया जाएगा और मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का काम कार्यकर्ता करेगा।

ये भी पढ़ें..मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, मानव तस्करी मामले में हुई इतने साल की सजा

इसके अलावा हिंदू महासभा ने सनातन धर्म के लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि मॉल में हो रही गतिविधियों को देखते हुए पूरी तरह से लूलू मॉल का बायकॉट करें। मॉल में पहले से आरोप लग रहा है कि 70 परसेंट मुसलमान लड़कों को 30 परसेंट हिन्दू लड़कियों को नौकरी दी जा रही है, जिससे लव जिहाद चलाया जा सके।

lulu mall

बता दें कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें छह लोग एक मॉल में नमाज पढ़ते हुए दिख रहे थे। यह वीडियो हाल ही लखनऊ में खुला लूलू मॉल का बताया गया था। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लूलू मॉल के विरोध व समर्थन में लोग पोस्ट करने लगे थे। लोग सवाल उठा रहे थे कि यूपी में जब सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ना मना है तो आखिर क्यों जान-बूझकर मॉल में नमाज पढ़ी गई।

Related News
1 of 808

https://twitter.com/Chitransh57/status/1547428767957942280?s=20&t=vYo5T2oRocO1n-M7N3nzMQ

गौरतलब है कि लूलू मॉल सोमवार से ही आम लोगों के लिये खुला है। बीते रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। इस मौके पर योगी सरकार के कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे थे। दो हजार करोड़ रुपये की लागत से लूलू मॉल 11 एकड़ में बन कर तैयार हुआ है। जो कि सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है। वहीं लुलु मॉल के मालिक यूसुफ अली केरल के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें..पिटबुल डॉगी ने वफादारी भूल मालकिन को नोच-नोचकर कर दी हत्या, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें..ऋतिक रोशन ने शाहरुख-सलामन के साथ फिल्म करने से किया इनकार, बड़ी वजह आई सामने

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...