प्रतापगढ़ में पकड़ गए तीन जमातियों में कोरोना की पुष्टी, मचा हड़कंप

11 जमाती नरसिंहगढ़ मस्जिद में ठहरे हुए थे और बदस्तूर जमात जारी थी,कुम्भकर्णी नींद सो रहा था प्रशासन

0 90

प्रतापगढ़ः कोरोना के कहर से अब तक अछूता रहा जिला आज थर्रा उठा है। क्योंकि जिले तीन तबलीगी जमातियों (tabligi Jamaat) में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दे कि उत्तराखंड के रहने वाले 11 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद बीती 18 तारीख को पद्मावत ट्रेन से मुख्यालय पहुचे थे जहां से रानीगंज कोतवाली इलाके के नरसिंहगढ़ मस्जिद में ठहरे हुए थे और बदस्तूर जमात जारी थी।

ये भी पढ़ें..नर्सों के सामने पैंट उतार कर अश्लील हरकते कर रहे थे जमाती, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

कुम्भकर्णी नींद सो रहा था प्रशासन

जब दिल्ली जमात (tabligi Jamaat) कोरोना पॉजिटिव सुर्खियां बना तो जिला प्रशासन कुम्भकर्णी नींद से जागा और जिले खोजबीन शुरू की गई जिसके बाद ये जमाती पकड़ में आये, 31 मार्च को देलहपुर पीएचसी में आइसोलेट किया गया था। दो तारीख को सभी ग्यारह जमातियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रक्खा गया और सैम्पल केजीएमयू की लैब को भेज दिया गया। आज सभी सैम्पलों की रिपोर्ट आने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया। कुल ग्यारह में से आठ जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई तो वही तीन जमातियों (tabligi Jamaat) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Related News
1 of 60
जिला प्रशासन पर खड़े हुए सवाल

अब बड़ा सवाल यह है कि कोरोना का कहर देश दुनिया मे जारी होने और देश मे महामारी घोषित किये जाने के बावजूद ट्रेनों से आने वाले बाहरी लोगों पर प्रशासन नजर क्यों नही रख रहा था, इतना ही नही जब जमातियों को पकड़ा गया तो उन्हें भीड़ भाड़ के बीच जिला अस्पताल में क्यो रखा गया जबकि शहर से बाहर नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका था। इतने दिनों तक खुला घूमते रहे और कितने लोगों के सम्पर्क में आये यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिलाधिकारी ट्रामा सेंटर में रखने की बात कर रहे है। जबकि अब तक ये कहकर अपनी पीठ थपथपा रहे थे कि जिले में एक भी कोरोना के मरीज नही है।

ये भी पढ़ें..आश्रय स्थल से भागे 35 Corona संदिग्ध, मचा हड़कंप

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...