लखनऊ में जिला पंचायत सदस्य व साथियों के बयान में उलझी पुलिस, जानें क्या है मामला…

पुलिस कई बिंदुओ पर पड़ताल कर रही है।

0 42

हरदोई के जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कालिया पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस कई बिंदुओ पर पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि सुरेंद्र कालिया व उनके साथियों के बयान दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-मुकेश अंबानी ने ‘जियो’ को लेकर किया बड़ा एेलान, जरूर पढ़ें ये खबर

इस दौरान हमलावरों की संख्या को लेकर सभी के बयानों में मतभेद सामने आए हैं। पुलिस सर्विलांस की मदद से साक्ष्य संकलन कर रही है।इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप सिंह के मुताबिक सीसी फुटेज की पड़ताल में एक संदिग्ध भागते हुए देखा गया है। प्रत्यक्षदर्शी भी एक ही हमलावर के होने की बात बता रहे हैं।

Related News
1 of 444

हालांकि वादी व उनके साथियों ने अलग अलग संख्या बताई है। फुटेज के आधार पर हमलावर की शिनाख्त की जा रही है। उधर, पुलिस ने रेलवे विभाग में पिछले दिनों जारी हुए टेंडर की डिटेल भी निकाली है। इसके साथ ही टेंडर का काम देखने वाले रेलवे के कुछ अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है।

इस पूरे मामले में कई बाहुबली के नाम सामने आए हैं, जिससे पुलिस की कड़ी उलझती जा रही है। उधर, पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह के जेल में होने के कारण पुलिस अभी उनसे पूछताछ नहीं कर सकी है। गौरतलब है कि सोमवार रात में सुरेंद्र कालिया पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें उनके चालक को गोली लगी थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...