RCB Victory Parade Stampede : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की विक्ट्री परेड (विजय परेड ) के दौरान भगदड़ मच गई है। बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। मौके पर आपातकालीन सेवाएं मौजूद हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। हालांकि अभी तक मृतकों या घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हुई।
RCB Victory Parade Stampede : कैसे मची भगदड़
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का जीता है। आरसीबी की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय परेड (विक्ट्री परेड) का आयोजन किया गया था। इस दौरान हजारों लोग स्टेडियम में इक्ट्ठा हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस भगदड़ में कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायल और बेहोश लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के पीछे आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में बड़ी चूक सामने आ रही है।
IPL Final 2025 : RCB ने पहली बार जीती ट्रॉफी
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर 18 साल बाद पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। आईपीएल 2025 जीतने के बाद जब RCB की टीम बुधवार को बेंगलुरु पहुंची तो एयरपोर्ट के बाहर हजारों प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जब टीम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने विधानसभा के लिए रवाना हुई तो सड़क के दोनों ओर खड़े प्रशंसक टीम के लिए ताली बजा रहे थे और नारे लगा रहे थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम की विजय परेड का आयोजन होना था।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)