फतेहपुर में रोटी घर (Roti Ghar) ने दिहाड़ी मजदूरों को बांटा राशन

0 68

फतेहपुर–रोटी घर (Roti Ghar ) फतेहपुर द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र के नेतृत्व में मजदूरों एवं दिहाड़ी कामगारों के 63 परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से कच्चा अनाज आटा चावल आलू समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें-सराहनीय: फिजियोथेेरिपिस्ट ने सीएम सहायता कोष में दान किया 3 माह का वेतन

Related News
1 of 23

आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते भारत 21 दिनों के लिए लॉक डाउन है, जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरों के सामने भुखमरी का संकट उत्पन्न होना लाजमी है। नारी स्मिता फाउंडेशन की सचिव स्मिता सिंह ने बताया कि (Roti Ghar ) रोटी घर के माध्यम से लगातार आज तीसरे दिन अवंतीबाई स्थित बस्ती में जिला अध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा के सहयोग से 63 परिवारों में निःशुल्क राशन का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें-अक्षय कुमार ने दान दिए 25 करोड़, पत्नी ने ट्विंकल ने बताई चौकाने वाली वजह

(Roti Ghar ) द्वारा इसके अलावा कोरोना जैसी विकराल बीमारी से बचाव की जानकारी भी दी गई। वही समाज एवं प्रशासन से अपील करते हुए कहा गया कि जनपद में जो भी जरूरतमंद हो उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए, जिससे जनपद में कोई भूखा ना रहे। वितरण किए गए परिवारों में राधेश्याम मजदूरी, निर्मला देवी दिहाड़ी मजदूर, भगवानदास मजदूर, सिया दुलारी घरों में काम, देवीचरण ठेलिया, राकेश कुमार मजदूरी, उमा देवी, शन्नो देवी दिव्यांग समेत 63 लोगों में उचित दूरी बनाकर (Roti Ghar ) द्वारा अनाज का वितरण किया गया। इस अवसर पर यतेंद्र कुमार द्विवेदी, यश प्रताप सिंह और रविंद्र कश्यप उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...