RJD ने दूसरे चरण में 32 उम्मीदवारों को दिया टिकट, देखें लिस्ट

लिस्ट में तेजप्रतापग का नाम शामिल, वहीं जदयू से आए वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम को बोचहां से दिया टिकट

0 737

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए RJD ने 32 उम्मीदवारों सूची जारी कर दी है. इन उम्मीदवारों को पार्टी ने सिंबल दे दिया है. जल्द ही ये उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे जबकि कई उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन कर भी लिया है.

ये भी पढ़ें..खुशखबरीः यूपी में 31,661 शिक्षकों की भर्ती लिस्ट जारी, 16 से मिलेगा नियुक्ति पत्र

बता दें कि RJD की दूसरी लिस्ट में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप, अबू दोजाना, लवली आनंद, रितु जायसवाल और लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इस खबर में नीचे उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट दी हुई है.

सहरसा से लवली आनंद और शिवहर से चेतन आनंद को सिंबल दिया गया है. जदयू से आए वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम को राजद ने बोचहां से टिकट दिया है. पिपरा के विधायक यदुवंश यादव निर्मली से चुनाव लड़ेंगे. महिषी से दिवंगत विधायक अब्दुल गफूर की जगह पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी गौतम कृष्ण को मौका दिया गया है.

देखें RJD प्रत्यशियों की लिस्ट –

1. जोकीहाट – सरफराज आलम

2. सिकटी – शत्रुघ्न प्रसाद सुमन

3. ठाकुरगंज – सऊद असरार नदवी

4. बायसी – अब्दुस सुभान

5. बनमनखी – उपेंद्र ततमा

6. मधेपुरा – प्रो. चंद्रशेखर

7. ढाका – फैसल रहमान

8. परिहार – रितु जायसवाल

9. सुरसंड – अबू दोजाना

10. हायाघाट – भोला यादव

11. लौरिया- शंभु तिवारी

12. नरकटिया – डॉ. शमीम अहमद

13. मोतिहारी – ओमप्रकाश सहनी

14. रानीगंज – अविनाश मंगलम ऋषिदेव

15. बाजपट्टी – मुकेश कुमार यादव

Related News
1 of 601

16. लौकहा – भरत मंडल

17. निर्मली – यदुवंश यादव

18. पिपरा – विश्वमोहन मंडल

19. त्रिवेणीगंज – संतोष सरदार

20. नरपतगंज – अनिल कुमार यादव

21. सहरसा – लवली आनंद

22. रघुनाथपुर -हरिशंकर यादव

23. गोरिया कोठी नूतन वर्मा

24. गरखा सुरेंद्र राम

25. बिहपुर से बुलो मंडल

26. महिषी – डॉ. गौतम कृष्ण

27. गायघाट – निरंजन राय

28. बोचहां – रमई राम

29. कुढनी – अनिल सहनी

30. मोरवा – रणवविजय साहू

31. सरायरंजन- अरविंद कुमार सहनी

32. बेलसंड – संजय कुमार गुप्ता

ये भी पढ़ें..हाथरस कांडः जातिय दंगे की साजिश में गिरफ्तार मसूद के घर पहुंची पुलिस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...