3 जुलाई से सभी विकासखण्डों में सुरक्षा जवानों की भर्ती, ये है अंतिम तारीख…

0 270

सहारनपुर– जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को बेरोजगार एवं प्रवासी युवकों की भर्ती में सक्रिय सहयोग करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें-20 किलो सोना पहन कांवड़ यात्रा करने वाले गोल्‍डन बाबा का निधन

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जनपद के समस्त विकासखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एस0आई0एस0 इण्डिया लि0 देहरादून की ओर से  सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर की भर्ती कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक ब्लाक स्तर पर विभिन्न तिथियों में कैम्प लगाकर मानक के अनुसार बेरोजगार एवं प्रवासी युवकों की भर्ती कराने में सहयोग करना सुनिश्चित करें। एस0आई0एस0 इण्डिया लि0 देहरादून के भर्ती अधिकारी श्री विनोद चन्द्र रमोला एवं संदीप माहतो ने बताया कि सुरक्षा जवान हेतु ऊंचाई 168 सेमी0, आयु 21 से 37 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल पास/फेल निर्धारित की गयी है जबकि सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है। आयु 21 से 37 वर्ष तथा ऊंचाई 170 सेमी आवश्यक है।

Related News
1 of 61

तिहाड़ जेल जाकर बहन के बलात्कारी को उतारा मौत के घाट

इस भर्ती में कोई भी बेरोजगार युवक ब्लाक में प्रातः 10ः00 बजे पंहुचकर भर्ती में शामिल हो सकता है। इसके लिये 03 जुलाई 2020 से 16 जुलाई 2020 तक सभी विकासखण्डों मे भर्ती होगी। दिनांक 03 जुलाई को विकासखण्ड मुजफ्फराबाद, 04 जुलाई को विकासखण्ड पुंवारका, 06 जुलाई को विकासखण्ड नागल, 07 जुलाई को विकासखण्ड देवबन्द, 08 जुलाई को विकासखण्ड सरसावा, 09 जुलाई को विकासखण्ड नकुड, 10 जुलाई को विकासखण्ड गंगोह, 11 जुलाई को विकासखण्ड नानौता, 14 जुलाई को विकासखण्ड रामपुर मनिहारान, 15 जुलाई को विकासखण्ड बलियाखेडी व 16 जुलाई को विकासखण्ड साढोली कदीम पर भर्ती के लिए तिथियां निर्धारित की गयी है। वेतनमान सुरक्षा जवान 10 हजार से 12 हजार तथा सुपरवाईजर 12 हजार से 15 हजार प्रतिमाह।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक 7905086105, 8318020726 नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...