Raipur Road Accident: ट्रक-ट्रेलर की भीषण टक्कर, चार बच्चों समेत 13 की मौत

128

Raipur Road Accident : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहा हादसा रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर सारागांव के पास उस वक्त हुआ जब ट्रक और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा घायल हो गए। मरने वालों 9 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है और मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

Raipur Road Accident : छठी कार्यक्रम में गए थे लोग

हादसे की जानकारी देते हुए एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया कि ग्राम चटौद के लोग रविवार को स्वराज माजदा ट्रक से छठी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम बाना बनारसी गए थे। लौटते समय रायपुर-माजदा वाहन बलौदाबाजार रोड पर सारागांव के पास ट्रेलर से टकरा गया। ट्रेलर में लोहे का ढांचा था जो दोनों तरफ से तीन फीट बाहर निकला हुआ था। जिससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

5-5 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

Related News
1 of 1,097

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत और 14 लोगों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मैंने अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की मंजूरी दी है।”


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...