DIG सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने दरोगा समेत छह और पुलिसकर्मियों को किया निलंबित…

इससे पूर्व हंडिया इंस्पेक्टर, सैदाबाद चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को निलंबित किया था...

0 749

जिले में कच्ची शराब बनने के मामले में प्रयागराज के कप्तान ने सख्ती शुरू कर दी है। कहीं भी शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ गाज गिरने लगी है। गुरुवार को डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने उतरांव थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का वीडियो वायरल होने पर हल्का दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

इससे पूर्व हंडिया इंस्पेक्टर, सैदाबाद चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को निलंबित किया था।

ये भी पढ़ें..शर्मनाकः पुलिस की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की रेप के बाद हत्या, चेहरे पर डाला तेजाब…

जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही आई सामने

बताया जा रहा है कि उतरांव थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे थे। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सूचना मिलने पर उतरांव थाने की पुलिस सक्रिय हुई। जहां पर शराब बनने की सूचना थी, वहां छापेमारी की। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और शराब बनाने के उपकरण आदि को नष्ट कराया।

Related News
1 of 811

इस संबंध में अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी की लेकिन कोई पकड़ा नहीं है। इधर वीडियो वायरल होने की सूचना पर डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने इस प्रकरण की जांच कराई। जांच में हल्का इंचार्ज व अन्य कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई ।

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज…

इसी आधार पर डीआईजी ने उतरांव थाने के दरोगा सुरेंद्र प्रताप, दरोगा लल्लन यादव, हेड कांस्टेबल कामरान खान, हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम, सिपाही संजय प्रजापति और रमेश यादव को निलंबित कर दिया। छह पुलिसकर्मियों के निलंबित होने के बाद उतरांव थाने में खलबली मची रही।

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...