अलीगढ़ जहरीली शराब कांडः अब तक 22 लोगों की मौत, 6 आरोपी गिरफ्तार…

जहरीली शराब पीने से मरने वालों में कई गांव के लोग शामिल हैं. 

0 90

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अलीगढ़ जिले का है जहां जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टि स्वयं सीएमओ ने की है. जहरीली शराब पीने से मरने वालों में कई गांव के लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें..डकैतों ने सिपाही को मारी गोली, आधीरात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत

वहीं, पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके अलावा डीआईजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार ने आरोपी ऋषि शर्मा और विपिन यादव पर 50-50 हजार का इनाम रखा है. इनकी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

बता दें कि शुक्रवार को आसपास के गांव के कुछ लोगों ने लोधा इलाके में अनुबंधित दुकान से शराब खरीदकर पी थी.

आबकारी अधिकारी सहित पांच निलंबित

Related News
1 of 808

उधर इस घटना के बाद राज्‍य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया है. वहीं जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि घटना की समयबद्ध मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया गया है और यह जांच अपर जिलाधिकारी स्तर के एक अधिकारी द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा सकता है.

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...