PM Modi Bikaner: ‘मेरे नसों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा है… बीकानेर में गरज पीएम पीएम

7

PM Modi Bikaner Visit: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार राजस्थान के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी का विशेष विमान बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर उतरा। यहां से सीधे प्रधानमंत्री मोदी विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर (Karni Mata Mandir) पहुंचे। जहां करणी माता के दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

करणी माता मंदिर के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी बीकानेर के देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे और ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नए तरीके से बनाए गए देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में बनाए गए 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। इसके अलावा बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

बीकानेर की धरती से दहाड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि “देशवासियों, ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं ये न्याय का नया स्वरूप है। ये ऑपरेशन सिंदूर है। ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये पूरे भारत का रौद्र रूप है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर वार करते थे, अब सीधे छाती पर वार किया है।”

पीएम मोदी ने ये भी कहा, ‘ये संयोग है कि पांच साल पहले जब देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में बॉर्डर पर हुई थी। यह वीरभूमि की तपस्या ही है कि ऐसा संयोग बनता है कि अब जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, उसके बाद मेरी पहली जनसभा वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है।’

Related News
1 of 1,161

पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान अब एक बात भूल गया कि मां भारती का सेवक सीना तान के खड़ा है। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने 22 तारीख के आतंकी हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकवादियों को तबाह कर दिए। पूरी दुनिया दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।’मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म है… मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है।”


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...