Panchkula Suicide: पंचकूला में घर के बाहर खड़ी कार में परिवार के 7 लोगों की मिली लाश, मचा हड़कंप

5

Panchkula Suicide: हरियाणा के पंचकूला में एक घर के बाहर खड़ी कार में एक ही परिवार के सात लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार के अंदर एक दंपति, तीन बच्चों और दो बुजुर्गों के शव मिले। फिलहाल पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

Panchkula Suicide: सुसाइड नोट बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में कारोबारी ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि… मैं नहीं चाहता कि मेरे बाद मेरे बच्चे परेशान हों। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय प्रवीण मित्तल, उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक ये सभी उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे। वह अपने परिवार के साथ पंचकूला में पांच दिवसीय हनुमान कथा सुनने आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून लौटते वक्त यह घटना हुई।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि मित्तल परिवार आर्थिक तंगी और कर्ज से जूझ रहा था। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी कार में कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार छह लोगों को सेक्टर-26 स्थित निजी अस्पताल और एक को सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल सभी सातों शवों को पंचकूला के एक निजी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।

Related News
1 of 871

पुलिस सूत्रों की माने तो प्रवीण मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस शुरू किया था, जो नहीं चला। इसमें उन्हें भारी घाटा हुआ। इस कारण परिवार कर्ज में डूब गया। पुलिस जांच के लिए मृतकों के देहरादून स्थित स्थानीय आवास पर भी जाएगी। वहां लोगों से पूछताछ की जाएगी। फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और कार से तमाम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।

बुराड़ी कांड की दिलाई याद

गौरतलब है कि पंचकूला में हुई इस घटना ने 7 साल पहले दिल्ली में हुए बुराड़ी कांड की यादें ताजा कर दी हैं। साल 2018 में बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। मृतकों में 15 से 57 साल की उम्र के लोग शामिल थे। सभी के शव लटके हुए पाए गए।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...