आज का पंचांगः 26 अक्टूबर 2020

0 58

पंचांग 26 अक्टूबर 2020: विक्रम संवत् 2077,परमदिचा व शाखा संवत् 1942, श्रावणी है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि सुबह 9 बजे तक है. आज दिन सोमवार है. सूर्य तुला राशि में है. जबकि चंद्रमा मकर राशि में दोपहर 3:26 बजे तक रहेगा.

Related News
1 of 555

अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं. जानिए आज का पंचांग.

आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा
नक्षत्र: शतभिशा नक्षत्र
राहु काल: सुबह 7:57 से 9:21 बजे तक है.
अभिजीतमुहूर्त: सुबह 11:48 से दोपहर 12:33 बजे तक है.
अमृत काल: दोपहर 10:43 से 12:28 AM तक है.
सूर्योदय: सुबह 6:33 बजे है.
सूर्यास्त: शाम 5:48 बजे है.
चंद्रोदय: 3:10 PM पर है.
चंद्रास्त: 2:45 AM पर है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...