Pakistan: पूर्व PM इमरान खान को 14 साल और पत्नी को 7 साल की सजा

144

Pakistan: पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान ( Imran Khan ) को 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में कोर्ट ने 14 साल की जेल सजा सुनाई गई है। जबकि कोर्ट ने उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को 7 साल की सजा सुनाई।

इसके अलावा इमरान खान पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार करने का भी आदेश जारी किया है। वह फैसला सुनने के लिए अदियाला जेल में मौजूद थीं, जहां पुलिस ने उन्हें औपचारिक गिरफ्तारी के लिए घेर लिया।

Pakistan: कोर्ट 10 लाख का जुर्माना भी लगाया

बता दें कि रावलपिंडी की अदियाला जेल में बनी अस्थायी अदालत में जज नासिर जावेद राणा ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया। इमरान और उनकी पत्नी को यह सजा अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में दी गई है। इस मामले में इमरान सत्ता का दुरुपयोग करने के भी दोषी हैं। जबकि इससे पहले सजा पर 3 बार फैसला टल चुका है।

Pakistan: जेल में ही बंद हैं इमरान खान

Related News
1 of 8

कोर्ट ने इमरान पर 10 लाख और बुशरा पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने की स्थिति में उन्हें 6 महीने जेल की सजा होगी। अदियाला जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच फैसला सुनाया गया, जिसके बाद बुशरा को अदालत कक्ष से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की इस जेल में ही बंद हैं।

आम चुनाव के तुरंत बाद 27 फरवरी, 2024 को दंपति पर इस मामले में आरोप लगाए गए थे। सुनवाई से पहले अदियाला जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए पीटीआई के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर अली खान ने कहा, “आप पिछले दो सालों में किए गए अन्याय की कल्पना कर सकते हैं। अगर निष्पक्ष फैसला आता है, तो इमरान और बुशरा बरी हो जाएंगे।”

मामले में आरोप लगाया गया है कि इमरान और बुशरा बीबी ने पिछली पीटीआई सरकार के दौरान यूनाइटेड किंगडम द्वारा पहचाने गए और देश को वापस किए गए 50 अरब रुपये को वैध बनाने के लिए बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन हासिल की। ​​इमरान खान कई आरोपों में 2023 से जेल में हैं। उनका दावा है कि सभी मामले ‘राजनीति से प्रेरित’ थे।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...