जितने टाइम में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतने समय में दुश्मनों को निपटाया- Rajnath Singh
Rajnath Singh Bhuj Air base: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की सफलता के लिए उन्हें बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही वायुसेना स्टेशन का निरीक्षण भी किया और जवानों की समस्याओं और जरूरतों को भी समझा।
आतंक को कुचलने के लिए 23 मिनट काफी
इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही Rajnath Singh ने कहा कि भारतीय वायुसेना के लिए पाकिस्तान की धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए 23 मिनट काफी थे। जितना टाइम लोगों को नाश्ता-पानी करने में लगता है, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया। आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं, उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, पूरी दुनिया ने सुनी। वास्तव में वह गूंज सिर्फ मिसाइलों की नहीं थी, वह आपकी बहादुरी और सेना के जवानों के पराक्रम की गूंज थी।
अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर -राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान (Pakistan) को सख्त चेतावनी देते हुए कहा-ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ। अभी तो सिर्फ बस ट्रेलर था, समय आने पर पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे। मौजूदा सीजफायर में हमने पाकिस्तान को व्यवहार के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है, अगर व्यवहार में कोई गड़बड़ी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आतंकवाद और पाकिस्तान का गहरा संबंध
उन्होंने कहा, “अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का आपस में गहरा संबंध है। ऐसे में अगर वहां परमाणु हथियार मौजूद हैं, तो भविष्य में उनके आतंकी तत्वों के हाथों में पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। यह भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया और पाकिस्तान के आम लोगों के लिए भी गंभीर खतरे की बात होगी। पूरी दुनिया और खास तौर पर पाकिस्तान के लोगों को यह समझना होगा कि वे कितने खतरे के मुहाने पर बैठे हैं। इस स्थिति के लिए मैं पाकिस्तानी सेना को यह संदेश देना चाहूंगा कि ‘यह कागज का लबादा है, लेकिन दीपों का शहर है, संभलकर चलो क्योंकि नशे में हो।’
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)