अब इस ऐप पर सुनें CRPF की अनकही कहानियां, साझेदारी पर हुआ समझौता

सीआरपीएफ और स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच साझेदारी पर समझौता

0 156

देश के प्रमुख सुरक्षा बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बहादुरी की अनकही कहानियां अब जाने-माने ऑडियो कथाकार नीलेश मिसरा के ‘स् लो एप’ पर सुनी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक…

राजधानी लखनऊ के बिजनौर स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में एक समारोह के दौरान सीआरपीएफ के डीजी ए पी महेश्वरी और मशहूर रेडियो जर्नलिस्ट व कहानीकार नीलेश मिश्रा समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों और सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में सीआरपीएफ और स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए । 

Related News
1 of 987

Crpf

सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने नीलेश मिसरा के एससीपीएल के साथ बहादुरी की कहानियों को साझा करने के लिए समझौता ज्ञापन पर (एमओयू) हस्‍ताक्षर के मौके पर शौर्य चक्र से सम्‍मानित सूबेदार मेजर यम बहादुर थापा को सम्‍मानित किया। इस मौके पर एससीपीएल की ओर से थापा की एक वीडियो के जरिये वह कहानी भी दिखाई गई जिसमें संसद हमले के दौरान गोली लगने के बावजूद उन्‍होंने (थापा) आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस मौके पर सीआरपीएफ के महानिदेशक माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि सीआरपीएफ देश का सबसे सुशोभित पुलिस बल है, जिसे 2,112 वीरता पदक प्राप्‍त हुए और इस संस्‍था ने निस्‍वार्थ भाव से देश की सेवा करते हुए अपने 2,224 बहादुरों का बलिदान किया है।

इस समझौते के माध्यम से देश सेवा में लगे भारत के सबसे व्यस्त और जांबाज़ सीआरपीएफ कर्मियों जवानों की गाथाओं को एक कहानी के ज़रिए देश के जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है । इसके माध्यम से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद , पूर्वोत्तर में उग्रवाद और देश में नक्सलियों से मोर्चा लेने में पहले पायदान पर खड़े सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी बलिदान और संघर्ष को सरल और प्रभावी तरह से देश की जनता के सामने रखने का प्रयास है ।

(रिपोर्ट – श्वेता सिंह, लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...