NEET UG Result 2025 Topper List: नीट यूजी परीक्षा का रिल्जट घोषित, राजस्थान के महेश कुमार ने किया टॉप

130

NEET UG Result 2025 Topper List : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET UG 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है। इस साल के NEET परीक्षा में राजस्थान के हनुमानगढ़ में रहने वाले महेश कुमार ने 720 में से 686 अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया है। वे पिछले तीन सालों से सीकर के एक मशहूर करियर इंस्टीट्यूट में तैयारी कर रहे थे।

अपनी कड़ी मेहनत के कारण ही वह पूरे देश के 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। महेश एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके माता-पिता दोनों ही सरकारी नौकरी में हैं। उनकी पढ़ाई का सफर कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन से भरा रहा है। वह डबली राठान गांव के रहने वाले हैं। उनकी सफलता ने न केवल उनके परिवार और गांव को गौरवान्वित किया है, बल्कि यह सीकर के लिए भी एक और बड़ी उपलब्धि है। अब सीकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी का उभरता हुआ केंद्र बन रहा है।

NEET UG Result 2025 : यहां चेक करें रिजल्ट

NEET UG 2025 का परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइटों neet.nta.nic.in, neet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in पर अंतिम आंसर-की के साथ उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने लॉगिन से आवेदन संख्या और जन्मतिथि डालकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल 12 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए है। नीट यूजी परीक्षा में इस साल कुल 22,76,069 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 22,09,318 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे और 12,36,531 अभ्यर्थी पास हुए हैं। नीट 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर के लगभग 500 शहरों में स्थित 5,453 केंद्रों पर एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी।

NEET UG 2025 Topper List: नीट यूजी 2025 टॉपर्स लिस्ट

रैंक 1- महेश कुमार (राजस्थान)- 99.9999547 पर्सेंटाइल

रैंक 2- उत्कर्ष अवधिया (मध्य प्रदेश)- 99.9999095 पर्सेंटाइल

रैंक 3 – कृषंग जोशी (महाराष्ट्र)- 99.9998189 पर्सेंटाइल

रैंक 4- मृणाल किशोर झा (दिल्ली)- 99.9998189 पर्सेंटाइल

रैंक 5- अविका अग्रवाल (दिल्ली)- 99.9996832 पर्सेंटाइल

रैंक 6- जेनिल विनोदभाई भयानी (गुजरात)- 99.9996832 पर्सेंटाइल

रैंक 7- केशव मित्तल (पंजाब)- 99.9996832 पर्सेंटाइल

रैंक 8 – झा भव्य चिराग (गुजरात)- 99.9996379 पर्सेंटाइल

Related News
1 of 1,150

रैंक 9- हर्ष केदावत (दिल्ली)- 99.9995474 पर्सेंटाइल

रैंक 10- आरव अग्रवाल (महाराष्ट्र)- 99.9995474 पर्सेंटाइल

NEET UG 2025 Cut-Off: नीट 2025 की कटऑफ

जनरल/ईडब्ल्यूएस (50वां पर्सेंटाइल): 686-144

OBC (40वां पर्सेंटाइल): 143 – 113

SC(40वां पर्सेंटाइल): 143-113

ST (40वां पर्सेंटाइल): 143-113

UR/EWS और दिव्यांग (45वां पर्सेंटाइल): 143-127

OBC और दिव्यांग (40वां पर्सेंटाइल)- 126-113

एससी और दिव्यांग (40वां परसेंटाइल): 126-113

CT और दिव्यांग (40वां पर्सेंटाइल): 126-113

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...