Paris Diamond League: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार जीता डायमंड लीग का खिताब
Neeraj Chopra , Paris Diamond League 2025: भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नीजर ने शुक्रवार को पेरिस के चार्लेटी स्टेडियम में आयोजित डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो साल बाद अपना पहला डायमंड लीग का खिताब जीता। नीरज ने इस इवेंट में अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के जूलियन वेबर से बदला लेते हुए हरा दिया। नीरज पिछले दो टूर्नामेंट में वेबर से हार गए थे। अब उन्होंने उन दो हार का बदला ले लिया है।
Neeraj Chopra ने पहले ही प्रयास में फेंका 88.16 मीटर भाला
नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर भाला फेंककर बढ़त बना ली थी, जो अंत तक कायम रही। यह इस सीजन का उनका दूसरा डायमंड लीग इवेंट था। इससे पहले उन्होंने मई में दोहा में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने पहली बार 90 मीटर की दूरी पार की थी और 90.23 मीटर भाला फेंका था, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
इस साल दोहा डायमंड लीग और पोलैंड में नीरज को हराने वाले जर्मनी के जूलियन वेबर इस बार 87.88 मीटर की दूरी के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ब्राजील के लुइस मौरिसियो दा सिल्वा 86.62 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे और अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ एक नया दक्षिण अमेरिकी रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 81.66 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे। जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 80.29 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पांचवें स्थान पर रहे। एंडरसन पीटर्स से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)