Murshidabad violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 100 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार
Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने हिंसा करने वाले कुल 111 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 70 सुती से और 41 शमशेरगंज से हैं. आपको बता दें कि हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में अभी भी तनाव का माहौल है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है. हिंसा वाले इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा मुर्शिदाबाद के सुती और शमशेरगंज में बीएसएफ की 2 कंपनियां मौजूद हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के अलावा दक्षिण 24 परगना और कोलकाता में भी वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ था.
Murshidabad violence: उपद्रवियों ने खूब मचाया उत्पात
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने बमबाजी के साथ ही सरकारी वाहनों और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भी की. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे। प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए। मुर्शिदाबाद की बात करें तो भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और पूरी सड़क ईंट-पत्थरों से भर गई। पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन उपद्रवी पीछे हटने को तैयार नहीं दिखे।
Murshidabad violence: उपद्रवियों ने दुकानों में की लूटपाट
बता दें कि मुर्शिदाबाद में एक हफ्ते के अंदर वक्फ के नाम पर दो बार हिंसा हो चुकी है। 8 अप्रैल को वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में काफी बवाल हुआ था और अब एक बार फिर यह इलाका सुलग रहा है। उपद्रवियों ने दंगों के दौरान सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पुलिस की गाड़ियों, राज्य परिवहन की बसों के साथ-साथ एंबुलेंस में भी आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दंगाई पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दंगाइयों ने न सिर्फ हिंसा की बल्कि दूसरे समुदाय की दुकानों पर भी हमला किया, तोड़फोड़ की और जो कुछ भी मिला उसे लूट लिया।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)