वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले निर्देशक गिरफ्तार, रेप का लगा आरोप

128

Sanoj Mishra: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनोज मिश्रा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है, जिसमें यह गिरफ्तारी की गई है। दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने सनोज मिश्रा की जमानत खारिज कर दी थी, जिसके बाद दिल्ली के नबी करीम थाने ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी मुलाकात

बता दें कि सनोज मिश्रा पर एक छोटे शहर से आने वाली और हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखने वाली लड़की से कई बार बलात्कार करने का आरोप है। पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात आरोपी फिल्म निर्देशक से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस वक्त वह झांसी में रहती थी।

कुछ समय तक दोनों में बातचीत होती रही और फिर 17 जून 2021 को डायरेक्टर ने उसे फोन कर बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है। पीड़िता ने जब सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए उससे मिलने से मना कर दिया तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या करने की धमकी दी। डर के मारे पीड़िता उससे मिलने चली गई।

कई बार किया दुष्कर्म

Related News
1 of 24

आरोप है कि वहां से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लीं और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह उन्हें सार्वजनिक कर देगा।

इसके बाद उसने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही उसने उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया। इसी उम्मीद में पीड़िता मुंबई आ गई और आरोपी के साथ रहने लगी, लेकिन वहां भी आरोपी उसका शोषण करता रहा और कई बार उसके साथ मारपीट करता रहा।

तीन बार जबरन गर्भपात करवाया
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने तीन बार जबरन गर्भपात करवाया। फरवरी 2025 में आरोपी ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने कोई शिकायत की तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...